Home खेल दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराया

दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराया

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में 128 रन के टारगेट को दिल्ली ने 15.1 ओवर में हासिल कर लिया। इसी के साथ दिल्ली पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई। टीम ने 5 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है।

मंगलवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने भारती फूलमाला के 40 रन की बदौलत 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। दिल्ली से शिखा पांडे, मारिजैन कैप और एनाबेल सदरलैंड ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में जेस जोनासेन के नाबाद 61 रन के दम पर टीम ने 131/4 का स्कोर बनाकर जीत अपने नाम कर ली।मंगलवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने भारती फूलमाला के 40 रन की बदौलत 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। दिल्ली से शिखा पांडे, मारिजैन कैप और एनाबेल सदरलैंड ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में जेस जोनासेन के नाबाद 61 रन के दम पर टीम ने 131/4 का स्कोर बनाकर जीत अपने नाम कर ली।

गुजरात ने पावरप्ले में 4 विकेट गंवाए

टॉस हारकर बैटिंग कर रही गुजरात की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले के अंदर 4 विकेट गंवा दिए। जायंट्स की टीम को 16 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। यहां हरलीन देओल 5 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें मारिजैन कैप ने सराह ब्राइस के हाथों कैच कराया। 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 31/4 रहा।

Exit mobile version