Home उत्तर प्रदेश  तस्कर की ढाई कराेड़ संपत्ति जब्त

 तस्कर की ढाई कराेड़ संपत्ति जब्त

92

मादक तस्कर की ढाई कराेड़ की संपत्ति कुर्क

बाराबंकी, 18 अक्टूबर । जनपद पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। गुरुवार की

रात में पुलिस व प्रशासन ने मादक पदार्थ गिराेह के सक्रिय सदस्य जाशिम की करोड़ों की अचल संपत्ति कर्क की है।

एडिशनल एसपी दक्षिणी डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ जनपद पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार द्वारा मुनव्वर गैंग के सक्रिय सदस्य जाशिम की दो करोड़ 56 लाख रुपये की अचल संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की के आदेश दिए गए थे। संपत्ति कुर्क करने की

कार्रवाई गुरुवार की रात पूरी कर ली गई। इस दाैरान पुलिस बल माैजूद रहा।

एएसपी ने बताया कि इससे पहले भी इस सदस्य की लगभग 14 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। इसका नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैला हुआ है। मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।