Home उत्तर प्रदेश  ट्रक से टकराई फॉर्चूनर कार ,दो की मौत एक गम्भीर 

 ट्रक से टकराई फॉर्चूनर कार ,दो की मौत एक गम्भीर 

54

सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार फॉर्चूनर कार ,दो की मौत एक गम्भीर 

बिजनौर, 12 नवम्बर। बिजनौर नजीबाबाद रोड पर देर रात हुए एक तेज रफ्तार फाच्यूर्न कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए ।इस भीषण हादसें में कार सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई , जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

हादसा बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के नजीबाबाद रोड स्थित नेक्सा शोरूम के निकट हुआ । बताया गया है कि फाच्यूर्न कार नजीबाबाद से बिजनौर जा रही थी जो तेज रफ्तार से सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई ।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से टुटकर बिखर गई जिसमें सवार तीन युवक अन्दर बुरी तरह से फंस गए।

एसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया कि इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है एक गम्भीर घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद मेरठ भेजा गया है | पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच लोगों की मदद कार में फंसे तीनों युवकों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

हादसें में मारे गए युवकों की पहचान दिल्ली के रोहणी निवासी साजिद (23 वर्ष) व अनस (22 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों मृतक कस्बा झालू जनपद बिजनौर के मौहल्ला इस्लामनगर के मूल निवासी थे।