Home उत्तर प्रदेश ट्रक ने बालिका को कुचला

ट्रक ने बालिका को कुचला

116

ट्रक से कुचलकर बालिका की मौत, दारोगा समेत दाे पुलिसकर्मी निलंबित

बाराबंकी, 01 अक्टूबर। रामनगर पुलिस की लापरवाही से एक 14 वर्षीय बालिका की सोमवार की रात को ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने देर रात तक थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। लापरवाही के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने हलका चौकी इंचार्ज व एक सिपाही समेत दाे पुलिस कर्मियाें को निलंबित कर दिया है।

रामनगर कस्बे में किराये के मकान में रहने वाले मो. इस्तियाक ने बताया कि उनकी 14 साल की बेटी सबा सोमवार की देर रात को बारावफात का जुलूस देखकर वापस घर लौट रही थी। तहसील जाने वाले मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। गंभीर दशा में बालिका को सीएचसी रामनगर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मार्ग दुर्घटना में बालिका की माैत से आक्रोशित समुदाय के लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने के सामने सड़क जामकर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंचे एएसपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा, सीओ जगत राम कनौजिया ने लोगों को समझा बुझाकर प्रदर्शन समाप्त करवाया। घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह को हुई तो लापरवाही के आरोप में रामनगर हलका चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह राठौड़ व सिपाही दिनेश पाल को देर रात निलंबित कर दिया।

दरोगा धर्मेंद्र सिंह राठौड़ का विवादों से गहरा नाता रहा

दरोगा धर्मेंद्र सिंह राठौड़ जब से रामनगर कस्बे में आए थे उनकी आए दिन शिकायतें आलाधिकारियाें काे मिलती रहती थी। थाने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति से वह आए दिन बदतमीजी करते थे। मामला थाने पर पहुंचने ही थानेदार उसे संभल लिया करते थे। कोतवाल रत्नेश पांडे ने उन्हें कई बार समझाया भी, लेकिन उनकी कार्यशैली में सुधार नहीं आया। उनकी लगातार शिकायतें बढ़ती जा रही थी। पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेकर दरोगा धर्मेंद्र सिंह राठौड़ को निलंबित कर दिया।