Home उत्तर प्रदेश ज्वैलर्स की दुकान में 15 लाख की चोरी

ज्वैलर्स की दुकान में 15 लाख की चोरी

50

लखनऊ: ज्वैलर्स की दुकान में 15 लाख की चोरी

लखनऊ, 02 नवम्बर । इंदिरानगर क्षेत्र में चोरों ने एक ज्वैलरी की दुकान से 15 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सूचना पाकर शनिवार काे मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पान वाली गली चौक के रहने वाले रामकुमार वर्मा की सुगामऊ स्थित प्रांजल हाइट्स के नीचे के तल पर ज्वैलरी की दुकान है। शनिवार की सुबह जब वे दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि शटर का चैनल टूटा हुआ है और दुकान में रखे जेवर गायब हैं। दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरे में चेक किया तो रात दो बजे के करीब कुछ चोर दुकान में चोरी करते नजर आये। शोकेस में लगे चांदी के जेवर गायब थे, जिसकी बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपये है। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया। अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।