Home उत्तर प्रदेश खड़े डंपर में भिड़ने से मौत

खड़े डंपर में भिड़ने से मौत

44

कानपुर: खड़े डंपर में भिड़ने से मोटर साइकिल सवार की मौत

कानपुर,09 नवंबर। बिल्हौर थाना क्षेत्र में लालपुर गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग के निकट शनिवार सुबह खड़े डंपर में भिड़ने से मोटर साइकिल सवार की मौत हो गई। सूचना पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर परिवार को खबर दी और विधिक कार्रवाई में जुट गई।

सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर अजय त्रिवेदी ने बताया कि बिल्हौर के पूरा गांव निवासी प्रभात राठौर 55 वर्ष पुत्र सूरज प्रसाद शनिवार सुबह लगभग 5 बजे मोटरसाइकिल से सब्जी लेने के लिए बिल्हौर जा रहे थे। रास्ते में लालपुर गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग के निकट सड़क पर पहले से खड़े डंपर में अचानक उसकी मोटर साइकिल जा भिड़ी। हादसे में प्रभात राठौर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर परिवार को खबर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस परिवार से तहरीर लेकर सड़क नियमों को धता बताते हुए खड़े डंपर चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।