Home उत्तर प्रदेश  किराना मार्केट में लगी आग

 किराना मार्केट में लगी आग

47

किराना मार्केट की दुकानों में लगी आग,लाखों का सामान जलकर राख

– आग की चपेट में कपड़ों की दुकानें भी आई, दमकल की 20 गाड़ियों ने की चार घंटे मशक्कत कर पाया काबू

झांसी, 07 नवंबर । कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित शहर के व्यस्ततम बड़ा बाजार सब्जी मंडी के सामने तीन मंजिला सरावगी किराना स्टोर में बुधवार

देर रात के बाद भीषण आग लग गई। देखते ही देखते दुकानों से भीषण लपटें उठने से पूरे इलाके में खलबली मच गई और घरों से लोग बाहर निकल आए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता पाई। आग की दहशत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आसपास के इलाकों को भी पुलिस ने खाली कर लिया।

जनपद के बड़ा बाजार सब्जी मंडी के सामने अजय सरावगी एवं संजय सरावगी की किराना मार्केट है। इसमें किराना समेत कपड़े की भी कई दुकानें हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बुधवार रात करीब 12 बजे के बाद मार्केट की नीचे स्थित एक किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। दुकान के अंदर से धुआं निकलता देख आसपास के लोग भी पहुंच गए, लेकिन चंद मिनटों के भीतर ही दुकान के अंदर आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग पूरे मार्केट में फैलने लगी। किराना स्टोर के भीतर घी, तेल जैसे सामान भी रखे हुए थे, इस वजह से आग बड़ी तेजी से फैल गई और

देखते ही देखते आग ने पूरी मार्केट को अपनी चपेट में ले लिया। दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए।

सूचना पर कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र सिंह, फायर ब्रिगेड प्रभारी राज किशोर राय समेत तमाम पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मुख्यालय एवं सीपरी बाजार से दमकल की सात गाड़ियां बुलाई गई। आग ने धीरे-धीरे कपड़ों की दुकानों को भी अपने आगोश में ले लिया। आग के कपड़े की

दुकानाें पर पहुंचता देख दुकानदार उन्हें सुरक्षित करने में जुट गए और आसपास के लोगों की मदद ली गई।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय के मुताबिक आग में कोई भी जनहानि नहीं हुई। आग पर काबू पाने के लिए सभी फायर की गाड़ियों को लगाया गया था। इसमें फायर बिग्रेड की 20 गाड़ियों के साथ आर्मी, बीएचईएल व परीछा की गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।