Home दुनिया एशिया के विमान को मिली लैंडिंग की अनुमति,

एशिया के विमान को मिली लैंडिंग की अनुमति,

60

काठमांडू में एयर एशिया के विमान को मानवीय आधार पर मिली लैंडिंग की अनुमति, पर कल से उड़ान व लैंडिंग पर रोक

काठमांडू, 27 अक्टूबर । नेपाल में बिना पूर्व अनुमति के ही काठमांडू एयरपोर्ट पर पहुंचे थाई एयर एशिया के विमान को मानवीय आधार पर रविवार को तो लैंडिंग की इजाजत दे दी गयी, लेकिन कल से इसके यहां से उड़ान और लैंडिंग पर रोक लगा दी गयी है। साथ ही एयर एशिया के ग्राउंड सेल्स एजेंट (जीएसए) का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है।

काठमांडू के आसमान में उस समय एयर ट्रैफिक के कारण कई विमानों की लैंडिंग में देरी हुई जब बैंकाक से बिना उड़ान अनुमति के ही थाई एयर एशिया के विमान ने लैंडिंग की अनुमति मांगी। त्रिभुवन हवाई अड्डे के शेड्यूल में इस विमान के बारे में उल्लेख नहीं था। प्रारंभ में इसी कारण से काठमांडू एटीसी ने विमान को लैंडिंग की परमिशन नहीं दी।

नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता ज्ञानेन्द्र भुल ने बताया कि काठमांडू के आसमान में करीब एक घंटे तक चक्कर लगाने के बाद लैंडिंग की परमिशन दी गई। प्राधिकरण और एटीसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल के अधिकारियों की इमरजेंसी मीटिंग के बाद दोपहर को तीन बजे लैंडिंग की परमिशन दी गई। भुल ने बताया कि विमान में सवार 170 यात्रियों के सवार होने के कारण मानवीय आधार पर लैंडिंग परमिशन दी गई।

प्राधिकरण के मुताबिक नेपाल में आज से विंटर शेड्यूल लागू किया गया है। समर शेड्यूल 26 अक्टूबर तक ही रहता है और विंटर शेड्यूल के लिए सभी विमान कंपनियों को अपनी नई समय सारणी के साथ पंजीकरण करने के लिए तीन महीने पहले ही नोटिस निकला गया था लेकिन थाई एयर एशिया की तरफ से इसकी अनदेखी की गई और नए शेड्यूल के मुताबिक पंजीकरण नहीं कराया गया। प्राधिकरण ने दावा किया है कि आज का थाई एयर एशिया का विमान बिना अनुमति के ही पैसेंजर लेकर आया है जिस कारण लैंडिंग परमिशन नहीं दी गई थी। इस विमान को बाद में चार्टर्ड विमान के रूप दर्ज किया गया। आज इस विमान को काठमांडू से वापसी की इजाजत दे दी गई है। प्राधिकरण के प्रवक्ता ने कहा कि लापरवाही करने के कारण थाई एयर एशिया के विमान के नेपाल में संचालन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। साथ ही इस विमान कंपनी के जीएसए का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है।