Home उत्तर प्रदेश एलएलबी की परीक्षा में पकड़े गए 33 नकलची

एलएलबी की परीक्षा में पकड़े गए 33 नकलची

6

मेरठ/27फरवरी: समाज के पीड़ित लोगों के लिए न्यायालयों में न्याय की लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी उसी कानून की पढ़ाई में जमकर नकल कर रहे हैं। जिनके कानून की पढ़ाई ऐसी हो रही है वह कानून का कितना मान रखेंगे, यह भविष्य तय करेगा। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर परीक्षा में बुधवार को अकेले एलएलबी पाठ्यक्रम की परीक्षा देने वाले 33 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए। ऐसा पहली बार है जब एक ही पाठ्यक्रम में एक ही पाली में इतनी बड़ी संख्या में नकलची पकड़ में आएं।

अगर ऐसे ही पास हुए तो वो दिन दूर नहीं जब न्यायालयों में जज पूछेंगे कि कहां से एलएलबी की है आपने? क्योंकि ज्ञान तो होगा नहीं, विश्वविद्यालय के उड़ाका दल के सदस्यों ने जिन नकलचियों को पकड़ा है उनमें नई उम्र के साथ अधेड़ उम्र के अभ्यर्थी भी शामिल हैं। नकल की सामग्री के साथ पकड़े जाने पर अभ्यर्थियों ने भी पकड़ से बाहर निकलने के लिए सारे हथकंडे अपनाए। 33 नकलचियों के खिलाफ यूएफएम केस दर्ज होने के साथ ही छह अन्य अभ्यर्थियों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। यह भी एलएलबी पाठ्यक्रम की ही परीक्षा दे रहे थे।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत चल रही एनईपी, यूजी व पीजी विषम सेमेस्टर्स और एलएलबी, बीए एलएलबी, बीबीए, बीसीए आदि विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में औचक निरीक्षण हर दिन किया जा रहा है।एनएएस डिग्री कालेज में आंतरिक निरीक्षण दल ने पिछले सप्ताह ही एलएलबी के एक छात्र को बाहर से उत्तर लिखी हुई उत्तर पुस्तिका के साथ पकड़ा था। साथी के लिए उत्तर पुस्तिका चुराने वाला दूसरा परीक्षार्थी भी एलएलबी का ही है।

अब बुधवार को विशेष उड़ाका दलों के संयोजक प्रोफेसर शिवराज सिंह की अगुवाई में बुधवार को अन्य सदस्यों डा. विनय कुमार चिकारा, डा. रोहताश तोमर, डा. शैलेंद्र तोमर, डा. भूपेंद्र सिंह, डा. शरद कुमार, डा. मिथिलेश सिंह, डा. गौतम बनर्जी, डा. दीप्ति रानी, डा. इनाम और डा. अभिषेक सिंह ने हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर जिलों के विभिन्न महाविद्यालयों और संस्थानों का औचक निरीक्षण किया।