Home उत्तर प्रदेश एक लाख के जाली नाेट के साथ तीन गिरफ्तार

एक लाख के जाली नाेट के साथ तीन गिरफ्तार

62

आजमगढ़ फूलपुर में एक लाख के जाली नाेट के साथ तीन गिरफ्तार 

आजमगढ़,11 नवम्बर । फूलपुर थाना क्षेत्र के दुर्वासा गेट ग्राम सदरपुर बरौली के पास सोमवार को छापेमारी कर पुलिस टीम ने एक लाख जाली भारतीय मुद्रा के साथ तीन युवकों को दबोच लिया। तीनों युवकों के पास से पुलिस टीम ने तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में भावा खेड़ा थाना रहिमाबाद जनपद लखनऊ निवासी हसमत पुत्र मरहूम अलई अहमद,हर्षनगर बुधेश्वर मोहान रोड थाना पारा जनपद लखनऊ निवासी महेन्द्र कुमार यादव पुत्र स्व. रमेश चन्द्र यादव और ग्राम सतुवहिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ निवासी मोहम्मद नासीर पुत्र मरहूम सहाबुद्दीन है। तीनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि हम तीनों जाली नोट का धंधा ग्राम तिलोई कला थाना सण्डीला जनपद हरदोई निवासी मोहम्मद शोएब और तकिया रहीमाबाद जनपद लखनऊ निवासी फुरकान के साथ करते है। शोएब और फुरकान को उन्नाव पुलिस ने बीते 17 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। दोनों के पास से जाली नोट व जाली नोट बनाने की मशीन पुलिस ने बरामद की थी। हम तीनों जाली नोट चलाने का काम करते हैं। तीनों नकली नोटों को मेला और जिले के साथ आसपास के बाजारों में चलाते थे। आम लोगों को असली नोट लेकर उन्हें नकली नोट दे दिया करते थे। तीनों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में फूलपुर थाना प्रभारी शशीचन्द चौधरी, उप निरीक्षक रज्जन द्विवेदी,जयप्रकाश पाण्डेय और उनके हमराह शामिल रहे।