Home उत्तर प्रदेश एएनटीएफ ने जब्त किए 175 करोड़ के अवैध मादक पदार्थ

एएनटीएफ ने जब्त किए 175 करोड़ के अवैध मादक पदार्थ

88

एएनटीएफ ने तीन साल में जब्त किए 175 करोड़ के अवैध मादक पदार्थ

— 2024 में अब तक 98 करोड़ रुपए से ज्यादा के अवैध मादक पदार्थ बरामद

लखनऊ, 21 सितम्बर । उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री रोकने के लिए गठित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने विगत तीन वर्षों में अब तक 175 करोड़ रुपये से ज्यादा का अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है। प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ हुए ओवरऑल एक्शन की बात करें तो चार वर्षों में अब तक 45 हजार किलो से अधिक का अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया।

एएनटीएफ ने विगत तीन वर्ष में की गई कार्रवाई की बात करें तो कुल 187 अभियोग दर्ज करते हुए 469 की गिरफ्तारियां की हैं। वहीं, 20,384.91 किलो अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत 175 करोड़ 49 लाख 27 हजार 500 रुपये है।

वर्ष 2022 से लेकर 2024 में अब तक इन तीन वर्षों में एएनटीएफ ने 6.37 किलो मार्फिन, 33.44 किलो हेरोइन (स्मैक), 129.63 किलो चरस, 106.62 किलो अफीम, 9,380.14 किलो डोडा (पोस्ता तृण), 10,725.26 किलो गांजा और 3.44 किलो मेफेड्रान जब्त किया है। यदि, इस वर्ष यानी 2024 में अब तक की गई कार्रवाई की बात करें तो कुल 91 अभियोग पंजीकृत करते हुए 190 गिरफ्तारियां हुईं। 1.78 किलो मार्फिन, 13.93 किलो हेरोइन (स्मैक), 23.85 किलो चरस, 61.88 किलो अफीम, 3414.98 किलो डोडा (पोस्ता तृण), 6467.01 किलो गांजा और 3.44 किलो मेफेड्रान जब्त किया है। कुल मिलाकर एएनटीएफ ने 9988.86 किलो मादक पदार्थ जब्त किया, जिसकी कुल कीमत 98 करोड़, 49 लाख और 52 हजार रही।