Home अन्य समाचार इतिहास के पन्नों में 18 सितंबरः जैश-ए-मोहम्मद ने किया उरी में हमला,...

इतिहास के पन्नों में 18 सितंबरः जैश-ए-मोहम्मद ने किया उरी में हमला, भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर मारे 40 आतंकी

47

देश-दुनिया के इतिहास में 18 सितंबर की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह तारीख भारत में बड़े आतंकी हमले के रूप में दर्ज है। 18 सितंबर 2016 को उरी में हमला हुआ था। सुबह साढ़े पांच बजे जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों ने सेना के ब्रिगेड हेडक्वार्टर्स पर हमला किया। हमले में 19 जवान शहीद हुए। कई घायल हुए। सेना ने छह घंटे तक चली मुठभेड़ में चारों आतंकियों को ढेर किया। इसके दस दिन बाद भारतीय सेना के 150 कमांडो 28-29 सितंबर की आधी रात पीओके में दुश्मन की सीमा में घुसे।

उन्होंने वहां भिंबर, केल, तत्तापानी और लीपा इलाकों में आतंकियों के कई लॉन्च पैड्स उड़ा दिए। कमांडोज ने इस तरह ऑपरेशन को अंजाम दिया कि पाकिस्तानी सेना को भारत के कदम का आभास तक नहीं हुआ। रॉ और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पूरी मुस्तैदी से इस मिशन में आतंकवादियों की हर हरकत पर नजर रखी। इस ऑपरेशन में कम से कम 40 आतंकियों को मार गिराया गया।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1180ः फिलिप अगुस्टस फ्रांस का राजा बना।

1615ः इंग्लैंड के राजा जेम्स (प्रथम) का दूत थामस रॉ जहांगीर से मिलने सूरत पहुंचा।

1803ः अंग्रेजों ने ओडिशा के पुरी पर कब्जा किया।

1809ः लंदन में रॉयल ऑपेरा हाउस खुला।

1851ः न्यूयार्क टाइम्स अखबार ने प्रकाशन शुरू किया।

1922ःहंगरी लीग ऑफ नेशंस में शामिल हुआ।

1926ःअमेरिका के मियामी में चक्रवाती तूफान से 250 लोगों की मौत।

1967ः नगालैंड ने अंग्रेजी को आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया।

1987ः अमेरिका और सोवियत संघ ने मध्यम दूरी के मिसाइल को हटाने के लिये हस्ताक्षर किए।

1988ः बर्मा ने अपना संविधान रद्द किया।

1986ः मुम्बई से पहली बार महिला चालकों ने जेट विमान उड़ाया।

1997ः अमेरिका ने ‘होलोग’ नाम से भूमिगत परमाणु परीक्षण किया।

1997ः ओजोन परत की रक्षा के लिए 100 देशों ने 2015 तक मिथाइल ब्रोमाइड का उत्पादन बंद करने का निश्चय किया।

1998ः अमेरिका के ऊपर संयुक्त राष्ट्र का एक अरब डॉलर बकाया।

2003ः ढाका-अगरतला बस सेवा शुरू।

2006ः रूसी राकेट सोयूज अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना। 2007ः कनाडा में 1960 के दशक में जीवाश्‍म की खोज से तहलका मचाने वाले भारतीय जियोलॉजिस्‍ट जीबी मिश्रा को विशेष सम्‍मान से नवाजा गया।

2009ः एचसीएल के संस्थापक अध्यक्ष शिव नायर को ब्रिटेन के ट्रेड ऐंड इन्वेस्टमेंट बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

2009ः भारत ने लद्दाख में अपनी एक और हवाई पट्टी खोली।

जन्म

1900ः मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री शिवसागर रामगुलाम।

1906ः भारतीय हास्य कवि काका हाथरसी (इनकी जन्मतिथि और पुण्यतिथि की तारीख एक ही है) ।

1931ः साहित्यकार श्रीकांत वर्मा।

1950ः सशक्त अभिनेत्री शबाना आजमी।

1957ः लोकसभा की प्रथम महिला महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव।

निधन

1958ः भारत रत्न से अलंकृत समाजसेवी भगवान दास।

1961ः संयुक्त राष्ट्र के दूसरे महासचिव डैग हैमरस्क्जोंल्ड।

1992ः प्रथम कार्यवाहक राष्ट्रपति और देश के पहले मुस्लिम प्रधान न्यायाधीश मोहम्मद हिदायतुल्लाह।

1995ः हास्य कवि काका हाथरसी (इनकी जन्मतिथि और पुण्यतिथि की तारीख एक ही है)।

महत्वपूर्ण दिवस

-अंतरराष्ट्रीय समान वेतन दिवस।

-विश्व बांस दिवस।

-राष्ट्रीय हिन्दी दिवस सप्ताह।