Home उत्तर प्रदेश अवैध पटाखा  बरामद, एक गिरफ्तार 

अवैध पटाखा  बरामद, एक गिरफ्तार 

38

भारी मात्रा में अवैध पटाखा  बरामद, एक गिरफ्तार 

– रिहायशी इलाके में स्थित चार मंजिला मकान के गैराज में रखा था 258 किग्रा पटाखा

मीरजापुर, 29 अक्टूबर।कोतवाली शहर क्षेत्र के रिहायशी इलाके धुन्धीकटरा में स्थित चार मंजिला मकान के गैराज में अवैध रुप से रथ भारी मात्रा में बारूदयुक्त पटाखा मंगलवार को पुलिस ने बरामद किया। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

कोतवाली शहर पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की टीम ने सूचना के आधार पर धुन्धी कटरा स्थित एक रिहायशी चार मंजिला मकान के गैराज में दबिश देकर एक आरोपित विकास केसरी पुत्र भगवान गुप्ता को गिरफ्तार किया। मौके से भारी मात्रा में अवैध रूप भंडारित 258 किग्रा बारूदयुक्त पटाखा बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में कोतवाली शहर पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपित को जेल भेजा।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर बालमुकुन्द मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित ने पूछताछ में बताया कि मेरी दो लाइसेंसी पटाखा की दुकान है। एक थाना कोतवाली देहात व दूसरी थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में है, जहां पर अनुज्ञप्ति के अनुसार 15-15 किलो तक पटाखा रखते हैं। दीपावली व छठ आदि त्यौहारों के मद्देनजर घनी आबादी में स्थित चार मंजिला मकान के गैराज में अवैध रूप से बारूदयुक्त पटाखों का भण्डारण किया गया था। यहां से मांग के अनुसार थोक में बेचने का कार्य किया जाता है।