Home दुनिया अमेरिका-चीन संबंधों पर बात

अमेरिका-चीन संबंधों पर बात

56

जो-शी मुलाकातः ट्रम्प की वापसी से पहले बाइडेन व जिनपिंग के बीच अमेरिका-चीन संबंधों पर बात

लीमा, 17 नवंबर । पेरू में वार्षिक एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन के दौरान शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई। जिनपिंग ने मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ अपनी आखिरी मुलाकात में नए अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ मिलकर काम करने की बात कही।

दोनों नेताओं की सम्मेलन से इतर हुई इस अहम बैठक में जिनपिंग ने कहा कि चीन नए डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन के साथ काम करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि चीन की सरकार संचार बनाए रखने, सहयोग बढ़ाने और मतभेद कम करने के लिए काम करेगी। दोनों नेताओं के बीच परमाणु हथियारों के नियंत्रण को लेकर भी चर्चा हुई।

व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने एआई तकनीक को सैन्य क्षेत्र में जिम्मेदारी से विकसित करने और इसके जोखिमों को सावधानी से समझने पर सहमति जताई। बैठक में आपसी व्यापार और ताइवान के मुद्दे पर तनाव कम करने को लेकर भी चर्चा हुई।

चीन की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, जिनपिंग ने अमेरिका में हो रहे बदलावों के मुद्दे पर बात की और कहा कि उनका लक्ष्य दोनों देशों के बीच स्थिर, स्वस्थ और टिकाऊ रिश्ते बनाए रखना है। शी ने कहा कि चीन नए अमेरिकी प्रशासन के साथ काम करने के लिए तैयार है और लोगों की भलाई वाले बदलावों की उम्मीद करता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीते डोनाल्ड ट्रम्प की व्हाइट हाउस में वापसी के साथ चीन-अमेरिका के रिश्तों में तनाव और बढ़ने का अंदेशा है। ट्रम्प ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी चीन को लेकर रुख साफ करते हुए उसे अमेरिका का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी कहा था। बाइडेन के शासनकाल में भी दोनों देशों के संबंध कड़वाहट भरे रहे।