अब तक 540 करोड़ नकदी व अन्य वस्तुएं जब्त

0
1747

नई दिल्ली, प्रेट्र। आचार संहिता से खुली नोटबंदी की सच्चाई। तो क्या नेताओं पर नोटबंदी लागू नहीं हुयी? अगर हां! तो 103 करोड़ की नकदी, शराब व अन्य नशीली दवाएं सिर्फ यूपी में पकड़ी गईं। सवाल यह कि आया कहां से? यही नहीं, तमिलनाडू, कर्नाटक, महाराष्ट्र सहित देश भर से इसी तरह की बारिश हो रही, चुनाव आयोग का चाबुक चल रहा। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से 143.37 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है। इस नकदी के साथ ही शराब और नशीली दवाएं भी पकड़ी गई हैं, जिनकी कुल कीमत 540 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बता दें कि निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने देशभर में पर्यवेक्षकों और निगरानी टीमों को तैनात कर रखा है। सात चरणों में होने वाले आम चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होंगे और मतों की गिनती 23 मई को होगी। तमिलनाडु में जब्त की गई नकदी और अन्य सामग्रियों का कुल मूल्य 107.24 करोड़ रुपये है। जबकि उत्तर प्रदेश से 104.53 करोड़ रुपये, आंध्र प्रदेश से 103.4 करोड़ रुपये और पंजाब से 92.8 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, शराब और नशीली दवाएं पकड़ी गई हैं। कर्नाटक में 26.53 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र में 19.11 करोड़ रुपये और तेलंगाना में 8.2 करोड़ रुपये मूल्य की संदिग्ध नकदी, शराब और कीमती सामान पकड़े गए हैं। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि जब्त की गई वस्तुओं का कुल मूल्य 539.99 करोड़ रुपये है। चुनाव आयोग द्वारा 25 मार्च तक अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल 143.37 करोड़ रुपये नकद, 89.64 करोड़ रुपये मूल्य की शराब, 131.75 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाइयां, सोना और अन्य कीमती सामान पकड़ा गया है। आयोग ने कहा कि 162.93 करोड़ रुपये के अन्य कीमती सामान और 12.20 करोड़ रुपये के दूसरे सामान भी जब्त किए गए हैं।